Friday, February 22, 2019

अब हर घर से एक भगतसिंग आएगा

अब हर घर से एक भगतसिंग आएगा

फिर एक बिस्मिल उठेगा
फिर एक अश्फाक इंकलाब गायेगा
बड़ गए है दुश्मन मेरे हिंदुस्तान के
अब हर घर से एक भगतसिंग आएगा
चंद्रशेखर की आझादी अब हिंदुस्तान दोहरायेगा
खुन बहाया वतन का हमारे
अब खुन का बदला खून से लिया जायेगा
भाग सको तो भागो दुश्मन
अब हर घर से एक भगतसिंग आएगा
तुमने 20 मारे थे तुम्हारे सौ लेटे है
काफिरों याद रखना हिंदुस्तान के घर-घर में
वतन पर मरने-मारने वाले बेटे है
यहा चूडिय़ाें की खनखनाहट भी आझादी ही गाती है
एक मज़हब हो जाते हैं हम हिंदुस्तानी
जब बात हमारे वतन की आती है
तुमने सिर्फ हवा का छोटा झोका देखा है
अब ए हिंदुस्तान तुम हैं खुन का सैलाब दिखाएगा
मेरे वतन की मिट्टी की कसम अब चुन-चुन कर तुमसे बदला लिया जाएगा
ये वादा हैं एक हिंदुस्तानी का अब हर घर से एक भगतसिंग आएगा

No comments:

Post a Comment