Thursday, December 20, 2018

एक मासूम लड़की

एक लड़की जो बहुत मासूम है।
जिसका चेहरा बिच
सरोवर एक खामोश कमल है
उसकी आंंखे जो समंदर का राज रखती है
उसके होठ जो मोहब्बत की शराब रखतेे है
वो लड़की जो बहुत मासूम है जिसका चेहरा बीच सरोवर एक खामोश कमल है ।
उसकी जूूूल्फें तो इस कदर घायल करती है
अगर टकराए कभी हवा से तो हवा भी अपना रूख बदल लेेेेती है
उसके दोनो हाथों की हथेलीयाँ जब आपस में टकराती है तो मानो लगता हैै उसकेे होठो को छुने के लिए उसकी उगँलिया तक तरसती हैै
वो लड़की जो बहुत मासूम है
जिसका चेहरा बीच सरोवर एक खामोश कमल है
वो दोनो कान जो बीना झूमको के भी कुंदन लगते है
उसकी बाते जो बीच पाषाणोंं में मोहब्बत की गजल है
वो लड़की जो बहुत मासूम है
जिसका चेहरा बीच सरोवर एक खामोश कमल है